Site icon Khabribox

उत्तराखंड: स्कूल जाते शिक्षक पर भालू ने किया जानलेवा हमला, पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड : पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों के आतंक की घटना निरन्तर बढ़ते जा रही है  । जिससे आम जन जीवन अस्त- व्यस्त सा होने लगा है ।पहाड़ी इलाकों में लोग दहशत में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं । एक नया ताजा मामला  थराली ब्लॉक के अंतर्गत बदरीनाथ के मध्य पिंडर रेंज से आ रहा है । यहां डुंगरी नाम के ग्राम में एक टीचर पर स्कूल जाते समय भालू ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया । 

हायर सेंटर रेफर कर दिया गया

घायल टीचर को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना सूचना मिलते ही बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी का कहना है कि इस पूरी घटना की जांच कर रिपोर्ट बनाई जाएगी और मेडिकल रिपोर्ट आने पर मुआवजा दिया जाएगा ।

इतने का मुआवजा

साधारण रूप से घायल को 15 हज़ार और गंभीर रूप से घायल को 50 हज़ार तक का मुआवजा दिया जाएगा । फाइनल रिपोर्ट के बाद ही पीड़ित के खाते में यह राशि भेज दी जाएगी ।

Exit mobile version