शादी का निमंत्रण देने गये बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया । घटना ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज से है । जहां बुजुर्ग अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने के बाद शक्ति फार्म से अपने घर नानकमत्ता बंगाली कॉलोनी को लौट रहे थे। तभी मधुमक्खियों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया । जिसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई । बुजुर्ग के तीन बेटे व दो बेटियां हैं। सबसे छोटी बेटी का सोमवार को विवाह होना तय है। मौत के बाद से बुजुर्ग के घर में कोहराम मचा हुआ है ।
ऐसे हुआ हादसा
बुधवार को नानकमत्ता बंगाली कालोनी निवासी राजन मृधा अपने साले प्रतापपुर नंबर सात निवासी विपुल मंडल के साथ शक्तिफार्म रिश्तेदारी में अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने आए थे। दावतें निपटाने के बाद वह शक्तिफार्म बाजार से विवाह सामग्री लेकर की सायं करीब चार बजे अपने घर लौट रहे थे। पाल घर गांव में राजन व विपुल किसी काम से बाइक से उतरे थे । तभी इसी बीच पेड़ से छिड़ी मधुमक्खियों ने दोनों पर हमला कर दिया। राजन पर अत्यधिक मधुमक्खियां लिपट गयी जिसके बाद वह बेहोश हो गए। तभी सामने से गुजर रहे शिक्षक जयंत मंडल ने उन्हें अपने वाहन से तुरंत ही नगर के पास अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें अन्य हॉस्पिटल को रेफर कर दिया । हॉस्पिटल ले जाने से पहले बुजर्ग की मौत हो गयी ।