Site icon Khabribox

उत्तराखंड: बड़ी खबर: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 06 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया हैं।

आदेश जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें छह आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बुधवार देर रात सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से आदेश जारी हुए हैं।

इन्हें मिली यह जिम्मेदारी

इसमें सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिवालय प्रशासन एवं प्रोटोकाल की जिम्मेदारी वापस लेकर कृषि एवं कृषि कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। दीपेंद्र कुमार चौधरी को अब सचिव सचिवालय प्रशासन सामान्य प्रशासन एवं प्रोटोकाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अपर सचिव लोक निर्माण, वन एवं नियोजन विनीत कुमार को अब आईटीडीए के निदेशक और यूसैक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें ये ज़िम्मेदारी अधिकारी नितिका खंडेलवाल के मातृत्व अवकाश पर रहने की वजह से दी गई है। अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान से निदेशक उद्यान का पदभार वापस लेकर दीप्ति सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान को उद्यान के निदेशक की ज़िम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है और श्रमायुक्त हल्द्वानी को निदेशक उद्यान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया पदभार संभालने के निर्देश किए गए हैं।

Exit mobile version