Site icon Khabribox

उत्तराखंड: बड़ी खबर: नानकमत्ता गुरुद्वारे के प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक फरार

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में स्थित नानकमत्ता गुरुद्वारा के प्रमुख बाबा तरसेम की कुछ दिनों पहले हत्या कर दी गई थी।

एक हुआ फरार

जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया है। देर रात उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस के साथ एनकाउंटर में अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने भगवनपुर एरिया में मुठभेड़ में मार गिराया। वहीं, अमरजीत सिंह का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। अमरजीत सिंह को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने हरिद्वार में मार गिराया। हत्या में शामिल दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।


पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि वह आरोपितों की तलाशी के लिए इमली खेड़ा मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइ पर सवार दो लोग आए और पुलिस को देख कर कलियर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इनमें से एक घायल हो गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस ने इसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। घायल बदमाश को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरने वाले की पहचान अमरजीत सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। 

Exit mobile version