Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार वृद्ध की मौत,   बेटा गंभीर

यहां अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया‌। जिसका ईलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

ट्रक की चपेट में दोनों पिता-पुत्र आ गए

बुधवार की देर शाम रामनगर रोड स्थित काशीपुर खरमासी कॉलोनी निवासी बाबूराम पुत्र भूरा अपने बेटे जयप्रकाश के साथ बाइक से रामपुर के बादली टांडा से लगन समारोह से वापस आ रहे थे। इस दौरान फंसियापुरा के पास अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक की चपेट में दोनों पिता-पुत्र आ गए। जहां बाबू राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे राहगीरों ने ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

ट्रक चालक फरार

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस को भी इस मामले में कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है।

Exit mobile version