Site icon Khabribox

उत्तराखंड: बीजेपी नेता और आरएसएस से जुड़े महेंद्र सिंह नेगी ने थामा कांग्रेस का हाथ

2022 में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जिसके लिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में उत्तराखंड में दलबदल की राजनीति शुरू हो गई है। जिसमें अब बीजेपी नेता और आरएसएस से जुड़े महेन्द्र सिंह नेगी उर्फ गुरू जी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए है। महेंद्र सिंह नेगी रायपुर विधानसभा से आते है। जो इस सीट से बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।

2024 तक सत्ता में वापस लानी है कांग्रेस की सरकार-

कांग्रेस की चुनाव की कमान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत संभाल रहे हैं। आज बीजेपी नेता के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के साथ जुड़ने का कारवां अब शुरू हो गया है। जो कि चुनावों तक जारी रहेगा। इसके साथ ही हरीश रावत ने कहा कि 2024 तक कांग्रेस को सत्ता में वापस लाना है और यह भी ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार आते ही वे एक साल में खाली पड़े पदों को भरने का काम करेंगे।

Exit mobile version