Site icon Khabribox

उत्तराखंड: नगरूघाट में नेपाल से पूजा कर आ रहे‌ लोगों की नाव पलटी, एक की मौत

लोहाघाट: भारत-नेपाल सीमा पर नगरुघाट में नाव पलटने से एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई जबकि एक बच्चा हादसे में लापता हो गया। पुलिस उसे ढुंढने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।

नेपाल से पूजा कर जा रहे थे पंजाब

जानकारी के मुताबिक चकर सिंह((40) निवासी ग्राम गोंडा नेपाल अपने परिवार के साथ नेपाल में पूजा करके पंजाब जा रहा था। तभी नदी पार करते वक्त ये हादसा हो गया। नेपाल पुलिस ने चकर सिंह, इंदिरा देवी, सागर सहित नाविक को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। जबकि चकर सिंह की बेटी‌ मीना (13) की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। हादसे में संदीप(8) नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। संदीप की तलाश के लिए नेपाल प्रशासन के साथ भारत का प्रशासन, पुलिस और एसएसबी राहत-बचाव अभियान चला रही है।

Exit mobile version