Site icon Khabribox

उत्तराखंड: तीन लापता पोर्टरों के शव बरामद,गश्त से लौटते वक्त भटक गए थे रास्ता

भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी की टीम के साथ लंबी दूरी की गश्त पर रवाना हुए तीन पोर्टर(कुली) बुधवार को मृत पाए गए। जानकारी के मुताबिक तीनों की मौत बर्फ़ में दबने से हुई।

गश्त से लौटते समय रास्ता भटके

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गश्त से लौटते समय तीनों पोर्टर रास्ता भटक गए और आईटीबीपी टीम से बिछड़ गए। अधिकारी ने बताया कि उन्हें सोमवार को नीलापानी स्थित आईटीबीपी चौकी पहुंचना था, लेकिन पहाड़ की चोटियों पर बर्फबारी के कारण वे मंगलवार शाम को भी नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि इसके बाद बल ने उनका पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना और आपदा प्रबंधन विभाग की मदद मांगी। आईटीबीपी मतली 12 बटालियन के कमांडेंट अभिजीत समैयार ने पोर्टरों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों लापता पोर्टर के शव बरामद किए गए हैं। वे बर्फ के नीचे दबे हुए थे।

Exit mobile version