Site icon Khabribox

उत्तराखंड ब्रेकिंग: कांग्रेस ने जारी की 53 प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी को मिला टिकट, देखें लिस्ट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 53 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई है।

जारी हुई प्रत्याशियों की लिस्ट-

जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने शनिवार देर रात करीब पौने 12 बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इन उम्मीद्वारों के नामों की सूची को ट्वीट करने के साथ ही कांग्रेस ने लिखा, “देवभूमि उत्तराखंड की सेवा करने के लिए पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं. कांग्रेस का आना हुआ तय, अब उत्तराखंड में जनता की होगी विजय.”

नामों की हुई घोषणा-

वहीं कहा जा रहा है कि अभी 17 सीटों पर नाम तय होने हैं, जिसमें हरीश रावत का नाम शामिल हो सकता है। जारी 53 सीटों में 3 महिलाओं को टिकट दिया गया है। वही अभी तक पार्टी ने हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत और हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति को टिकट नहीं दिया है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा जारी दूसरी लिस्ट में इनके नामों की घोषणा की जा सकती है।

Exit mobile version