उत्तराखंड ब्रेकिंग: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटाई, होंगे चुनाव

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल हाईकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटा दी है। पंचायत चुनाव सम्बन्धी सभी याचिकाओं आज भी हाईकोर्ट में सुनवाई जारी थी।

हाईकोर्ट का फैसला

जिसके बाद अब नैनीताल हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटा दी है। आज शुक्रवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस कोर्ट ने अहम निर्णय सुनाया। जिसके बाद अब उत्‍तराखंड सरकार को बड़ी राहत मिली है। पंचायत चुनाव के लिए तीन दिन के अंदर नामांकन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही सरकार को काउन्टर पेश करने के लिए 3 हफ्ते का समय दिया गया है। साथ ही पूरा चुनावी कार्यक्रम 3 दिन के लिए आगे बढाया गया है।

आगे की अपडेट के लिए जुड़े रहें