Site icon Khabribox

उत्तराखंड ब्रेकिंग: भारी बारिश का रेड अलर्ट, इन जिलों में भी कल सभी स्कूल बंद करने के निर्देश

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच बागेश्वर से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है।

कल बंद रहेंगे स्कूल

मौसम के अलर्ट के बीच स्कूलों में शनिवार यानी कल अवकाश रहेगा। इन दिनों लगातार तेज वर्षा और आगे भी मौसम के अलर्ट के बीच जिला प्रशासन भी सक्रिय है। मौसम के अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल और चंपावत डीएम नवनीत पांडे ने भी छात्र, छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिलों में शनिवार को अवकाश घोषित किया है।

चंपावत में कल स्कूल बंद

जनपद में हो रही लगातार वर्षा व मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी के चलते छात्र, छात्राओं व नोनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत नवनीत पांडे ने कल शनिवार 06 जुलाई 2024 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

पिथौरागढ में कल बंद रहेंगे स्कूल

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में दिनांक 06.07.2024 (शनिवार) को जनपद पिथौरागढ़ के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

ऊधमसिंह नगर में कल बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश को देखते हुए जिला अधिकारी ने 6 जुलाई को जनपद में आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों को बंद करने के आदेश दिए हैं।

Exit mobile version