यहां एक लुटेरी दुल्हन ने पहले युवक से शादी की ओर फिर गहने जेवर नकदी लेकर फरार हो गई । मामले में पीड़ित दूल्हे ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है ।
जानें पूरा मामला
देहरादून के झाझरा इलाके का रहने वाला आकाश काफी दिनों से शादी के लिए लड़की की तलाश में था । और उसी के क्षेत्र के रहने वाले पंडित ने पिंकी नाम की लड़की का रिश्ता बताया । दोनों ने एक दूसरे से मुलाकात की और दोनों एक दूसरे को पसंद आ गए । इसके बाद दोनों की परिवारों की मौजूदगी में सुद्धोवाला स्थित शिव मंदिर में विवाह मंगलवार को संपन्न हुआ । और शाम को दावत हुई लेकिन सुबह उठते ही सब के होश उड़ गए जब पता चला कि पिंकी दुल्हन ही नहीं बल्कि एक लुटेरी दुल्हन थी जो चांदी के गले का सेट, पायल, कान के झुमके समेत नगदी लेकर फरार हो गई थी ।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित परिवार ने झाझरा चौकी मैं शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पंडित को ढूंढो और उस पर सामान लौटाने का दबाव बनाओ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।