Site icon Khabribox

उत्तराखंड: जीजा ने की थी साली की सिलबट्टे से हत्या, शव के साथ किया दुष्कर्म

उधमसिंह नगर: कमरे में मृत मिली विवाहिता की हत्या का खुलासा हो चुका है। महिला की हत्या उसी के जीजा ने की थी। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला के शव के साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सिलबट्टे से मार कर ली जान

आपको बता दें कि 31 अक्टूबर को भोला कालोनी वार्ड नंबर दो मेंं विवाहिता का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। शव के पास खून से लथपथ सिलबट्टा पुलिस ने बरामद किया। इस सिलबट्टे से मारकर बड़ी बेरहमी से महिला की हत्या की गई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। 29 अक्टूबर की रात कैमरे में एक व्यक्ति मृतका के घर बैग के साथ आता दिखाई दिया, जिसकी पहचान मृतका के जीजा आरिफ के रूप में हुई। पुलिस ने गुरुवार दोपहर सूरजपुर चौराहा मार्ग से आरोपित आरिफ पुत्र जाहिद हुसैन निवासी मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरिफ ने हत्या और फिर शव से दुष्कर्म की बात कबूल ली। उसने कबूला की वह अपनी पत्नी की हत्या के मकसद से आया था। वह नहीं मिली तो उसने अपनी साली की सिलबट्टा मारकर हत्या कर दी।

Exit mobile version