Site icon Khabribox

उत्तराखंड: हिमालय की चार ऊंची चोटियों को फतह करने निकले हैं बीएसएफ जवान, अभियान में 35 सदस्य शामिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान, हिमालय की चार ऊंची चोटियों को फतह करने निकले हैं। बीते दिनो देहरादून के डोईवाला स्थित ‘सीमा सुरक्षा बल साहसिक एवं उन्नत प्रशिक्षण संस्थान से चार गगनचुंबी पर्वत चोटियों को विजित करने को संकल्पित बीएसएफ महत्वाकांक्षी पर्वतारोही दल को रवाना किया।

पर्वतारोही दल को किया रवाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अभियान में 35 सदस्य शामिल हैं। यह अभियान 34 दिवसीय है। अभियान में 35 सदस्य शामिल हैं। इस अभियान दल को बीएसएफ के आईजी (प्रशिक्षण) अशोक कुमार, आईपीएस ने झंडी दिखाई। यह अभियान दल हिमालय के जिन चार ऊंची चोटियों को फतह करने निकला है। जिसमें लाहौल और लद्दाख क्षेत्र में माउंट युनम (6111 मीटर), माउंट थुग्जे (6128 मीटर), माउंट थुग्जे पूर्व (6080 मीटर) और माउंट मेंटोक (6250 मीटर) शामिल हैं। इस प्रतिष्ठित पर्वतारोही दल में एक पद्मश्री और दो राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार विजेता सदस्य शामिल हैं।

Exit mobile version