Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहाँ विशाल जुलूस में भिड़े बसपा और कांग्रेस कार्यकर्ता, जाने पूरा मामला


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ हरिद्वार में मंगलौर विधानसभा में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

बसपा और कांग्रेस समर्थकों में झड़प-

जानकारी के अनुसार मंगलौर सीट से बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी की जीत के बाद शुक्रवार को समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाला। जुलूस लंढौरा रोड पर पहुंचा तो कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थक जुलूस के सामने आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनातनी हो गई।  जिसके बाद झड़प में दोनों तरफ से पथराव होने लगा। करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से पथराव होता रहा। जिस पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने लाठियां भांजकर समर्थकों को अलग किया। इस पथराव में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं।

Exit mobile version