Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां छात्रों से भरी बस पलटी, कई घायल, दिए‌ मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मसूरी देहरादून मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में प्राइवेट बस बेकाबू होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी।

सड़क हादसा-

जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस मुजफ्फरनगर से मसूरी घूमने के लिए आई थी। इस बस में छात्र सवार थे। बताया जा रहा है कि देहरादून-मसूरी मार्ग पर पद्मिनी निवास के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस बस की चपेट में एक कार भी आ गई। बस में सवार 30 छात्र और 3 शिक्षक सहित बस का कंडक्टर और ड्राइवर था, जिसमें से 2 शिक्षक और 5 छात्र घायल हो गये। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी लोगों को बस से रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं ‌इस हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

Exit mobile version