Site icon Khabribox

उत्तराखंड: एटीएम कार्ड बदलकर बदमाश ने खाते से 19 हजार उड़ाए

ऋषिकेश: एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक बदमाश ने बद्रीनाथ रोड स्थित एक एटीएम पर महिला का एटीएम कार्ड बदलकर, महिला के खाते से 19 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ऋषिकेश शिवपुरी निवासी प्रीति गौड़ ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह बदरीनाथ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गई थी।उसने जैसे ही एटीएम में अपना कार्ड और पिन डाला तो पीछे खड़े व्यक्ति ने उसे किसी इमरजेंसी की बात कहकर मशीन से कार्ड निकालकर उसे दे दिया। व्यक्ति ने उससे आगे आकर एटीएम से पैसे निकाले और चला गया। व्यक्ति के जाने के बाद जब उसने एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो एटीएम ने काम नहीं किया। जब उसने एटीएम कार्ड गौर से देखा तो एटीएम कार्ड में किसी और का नाम लिखा हुआ था। तब महिला को समझ आया कि ठग ने एटीएम कार्ड देते समय बदल दिया। बदमाश ने उसके खाते में जमा पूरे 19 हजार रुपये निकाल लिए। जिसके बाद महिला ने पुलिस को तहरीर दी।

Exit mobile version