Site icon Khabribox

उत्तराखंड: कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पिंडर नदी में गिरी, चालक घायल


उत्तराखंड में कर्ण प्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर को हरमनी के समीप में एक कार पिंडर नदी में गिर गई। यह कार नारायण बगड़ की तरफ से आ रही थी और दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गई।

चालक घायल-

बताया जा रहा है कि इस हादसे में चालक कार से बाहर छिटकने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 से प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नारायणबगड़ भर्ती किया गया जहां से घायल को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। चालक की पहचान राकेश आर्य पुत्र सज्जन लाल ग्राम गांधारी पोस्ट हरतीखाल, तहसील रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है।

Exit mobile version