Site icon Khabribox

उत्तराखंड: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, 1 व्यक्ति की मौत, अन्य 3 घायल

उत्तराखंड में आजकल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे हैं, वही गुरूवार की देर रात पर्यटकों की एक कार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी व गंगनानी के बीच अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

गहरी खाई में गिरी कार-

जानकारी के अनुसार यह घटना गुरूवार देर रात करीब दस बजे की है। जब एक स्विफ़्ट कार भटवाड़ी से हर्षिल की ओर जा रही थी, लेकिन गंगोत्री धाम से 45 किलोमीटर पहले उत्तरकाशी की ओर गंगनानी के निकट अनियंत्रित होकर कार 100 मीटर खाई में गिर गई। जिस पर इस घटना की सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी। जिसके बाद टीम मौके पर पंहुची।

हादसे में एक की मौत-

जिसमें कार में 4 लोग सवार थे। जिनकी पहचान रिशेष उर्फ अंशुल (29 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार निवासी सत्येश्वर नगर औरैया उत्तर प्रदेश, रमेश सिंह (28 वर्ष) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बनारसी दास औरैया उत्तर प्रदेश, विशाल कुशवाह (34 वर्ष) पुत्र जग्गनाथ सिंह निवासी सत्येश्वर नगर औरैया उत्तर प्रदेश और हर्ष मिश्रा (32 वर्ष) निवासी औरैया उत्‍तर प्रदेश के रूप में हुई है। इस हादसे में हर्ष मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वही अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Exit mobile version