उत्तराखंड: दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त

भवाली: पहाडो में वीकेंड के चलते पर्यटक बढ़ने से सड़क दुर्घटना भी बढ़ने लगी है। गुरुवार को भीमताल क्षेत्र में युवक की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई थी।वही शुक्रवार सुबह दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का वाहन भवाली में खाई में जा गिरा। आनन फानन में स्थानीय लोगो ने कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला। 

नैनीबैंड के पास अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी

जानकारी के अनुसार  दिल्ली से अपनी कार संख्या up16ck1770 में परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए चन्द्रशेखर निवासी नोयडा की कार भवाली नैनीबैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वह अपनी पत्नी बच्चे के साथ घूमने आए थे। आनन फानन में लोगो ने कार सवारों को बाहर निकाला। गनीमत रही किसी  को चोट नही लगी।

सुबह करीब 4 बजे नीद आने से हादसा हुआ

चंदशेखर ने बताया कि वह अपनी पत्नी  बच्चे के साथ पहाड़ घूमने आए हैं। सुबह करीब 4 बजे नीद आने से हादसा हुआ। बच्चे को हल्की चोट लगी। उन्होंने बताया कि भगवान का शुक्र रहा कि सबकी जान बच गई।सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रावत ने बताया कि सभी लोग ठीक है। परिवार स्थानीय होटल में रुक गया है। गाड़ी को खाई से निकालकर हल्द्वानी भेज दिया गया है।