Site icon Khabribox

उत्तराखंड: घर के पास खड़ी कार में तोड़फोड़, पुलिस ने समझौते की दी हिदायत

काशीपुर: वैशाली कॉलोनी में घर के पास खड़ी कार में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस को तहरीर मिली है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस ने आरोपी को समझौते की हिदायत दी है वरना कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक विशाल कक्कड़ पुत्र विजय कक्कड़ निवासी वैशाली कॉलोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह हर रोज अपने घर के पास कार पार्किंग करते हैं। शनिवार को भी उन्होंने कार पार्किंग की, रविवार सुबह उन्होंने देखा कि कार का शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। कैमरे की जांच में पाया गया कि शनिवार रात करीब 11 बजे एक लड़की पत्थर से कार का शीशा तोड़ रही थी। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे समझौते की हिदायत दी है अन्यथा मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version