पिथौरागढ़: दिनांक 02.09.2021 को वादिनी ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले कुछ लड़कों द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गयी तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे ।
अभियोग पंजीकृत किया गया
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में राहुल, राकेश, पंकज पिपलिया, लक्ष्मण पिपलिया के विरूद्ध धारा 323/354/504/506/354 (घ) भादवि के अन्तर्ग अभियोग पंजीकृत किया गया ।
कार्यवाही की जा रही है
उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री सुखबीर सिंह द्वारा तुरन्त संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के निर्देशन में उक्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।