Site icon Khabribox

उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले 193 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस विभाग ने नंदा गौरा योजना में फर्जी तरीके से लाभ पाने वाले और अधिकारियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है।

193 आवेदकों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

बता दें कि कुछ दिन पहले हरिद्वार जिले में अपात्र लोगों को नंदा गौरा योजना का लाभ दिए जाने का मामला सामने आया था। मंत्री रेखा आर्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी, हरिद्वार, सुलेखा सहगल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि जनपद में नंदा गौरा योजना के तहत किए गए आवेदनों में 193 आवेदकों के आय प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। यह आवेदन जिले के सभी 6 ब्लॉक में किए गए थे। शिकायत पर सिडकुल थाने में 193 आवेदकों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version