Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां श्वान की हत्या करने के मामले में पार्षद सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाने पूरा मामला


उत्तराखंड के देहरादून से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चंद्रबनी में श्वान की डंडों से पीटकर हत्या करने के आरोप में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पार्षद सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मुकदमा दर्ज-

जानकारी के अनुसार पटेलनगर कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव ने बताया कि चंद्रबनी स्थित शिव मंदिर कालोनी में एक श्वान आमजन को काट रहा था। ऐसे में कुछ व्यक्तियों ने डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी। श्वान की हत्या की सूचना पर कई पशु प्रेमी संगठन एकत्र हो गए और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। इस मामले में मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी विनय भट्ट की तहरीर पर पार्षद सुखबीर बुटोला समेत उनके एक मित्र के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version