Site icon Khabribox

उत्तराखंड: आज से CBSE बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, इन उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज शनिवार से सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित हो रही है।

परीक्षा का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें आज 10वीं में ग्रेजी कम्यूनिकेटिव और अंग्रेजी भाषा व साहित्य का पेपर है। जबकि 12वीं का पहला पेपर एंटरप्रेन्योरशिप का है। वहीं 12वीं की मुख्य मुख्य थ्योरी विषय से भौतिक परीक्षा 21 फरवरी के साथ होगी। छात्रों को 10 बजे के बाद आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में परीक्षा आयोजित हो रही है। वहीं स्मार्टफोन, कीपैड मोबाइल, डिजिटल वाच, कैलकुलेटर आदि के साथ प्रवेश वर्जित होगा। यदि कोई छात्र परीक्षा केंद्र में और परीक्षा के दौरान मोबाइल अथवा अन्य किसी इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ पकड़ा गया तो अगले दो वर्षों तक उसे सीबीएसई की परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

Exit mobile version