Site icon Khabribox

उत्तराखंड: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नरेंद्रनगर में 15 जुलाई को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। टिहरी के नरेंद्रनगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने 28 जून को अहम बैठक बुलाई है।

बैठक की अध्यक्षता करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में आगामी 15 जुलाई को एक होटल में होगी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ के सीएम व इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री शिरकत करेंगे।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने 28 जून को बुलाई अहम बैठक

इनके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के कई अधिकारी भी शामिल होंगे। इसकी तैयारी के संबंध में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने 28 जून को अहम बैठक बुलाई है। इस संबंध में सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने सभी सचिवों को बैठक की सूचना भेज दी है। बैठक में 17 बिंदुओं के अलावा तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श होगा।

Exit mobile version