Site icon Khabribox

उत्तराखंड: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री- बोर्ड परीक्षा तिथि में आया बदलाव, जानें

उत्तराखंड बोर्ड के छात्र- छात्राओं की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर दिया गया है । अब प्रदेश के सभी विद्यालयों में  प्री -बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह के बदले फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित होंगी ।

फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी प्री बोर्ड परीक्षा : आदेश

शिक्षा विभाग ने आदेश में लिखा है कि शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा फरवरी 2022 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किये जाने हेतु संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो/प्रधानाध्यापक निर्देशित करना सुनिश्चत करें ।  बाकी शर्ते यथावत रहेंगी प्री-बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त सम्बन्धित विषयाध्यापक द्वारा कमजोर छात्र-छात्राओं का उपचारात्मक शिक्षण का कार्य परिषदीय परीक्षा के निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व तक नियमित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अवगत कराना है कि विगत के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का संज्ञान लेते हुए विद्यालय स्तर पर आदर्श मॉडल प्रश्न पत्र तैयार विद्यार्थियों से हल कराये जाये, जिससे बच्चे आगामी परिषदीय परीक्षा में अच्छा परिणाम प्राप्त करें।

देखे आदेश –

Exit mobile version