उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस को रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उत्तराखंड आएंगे। पहले रजत जयंती समोराह का समापन प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 11 नवंबर को होना था।
पीएम का उत्तराखंड आगमन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य स्थापना दिवस यानी नौ नवंबर को देहरादून आ रहे हैं। इससे पहले उनका 11 नवंबर को आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब प्रधानमंत्री के दौरे की तिथियों में बदलाव के चलते अन्य कार्यक्रम भी बदले गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के कार्यक्रम के बदलाव के संबंध में शासन को सूचना प्रेषित की। इसके तहत प्रधानमंत्री नौ नवंबर को उत्तराखंड आएंगे। अब इस कड़ी में शासन ने भी कार्यक्रमों में बदलाव किया है। इस कड़ी में अब पुलिस लाइन में नौ नवंबर को होने वाली रैतिक परेड अब सात नवंबर को होगी।