उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चारधाम देवस्थान प्रबंधन एक्ट निरस्त हो गया है।
विधेयक पर राजभवन की मुहर-
यहाँ प्रदेश में चारधाम के तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद सरकार ने शीतकालीन सत्र में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन निरसन विधेयक पारित कर इसे मंजूरी के लिए राजभवन भेजा था। जिसके बाद विधेयक पर राजभवन की मुहर लग गयी है। इस संबंध में सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके बाद बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर कमेटी ही केदारनाथ, बदरीनाथ में व्यवस्था का संचालन करेगी।