उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2024: पहली बार SDRF में 12 महिला रेस्क्यूर शामिल, विभिन्न पोस्टों पर किया जा रहा तैनात

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा आगामी 10 मई से शुरू होने वाली है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह बना हुआ है। इस साल भी चारधाम यात्रा नये रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। इसी बीच चारधाम यात्रा से जुड़ी खबर सामने आई है।

चारधाम यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करने में मिलेगी मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार चारधाम यात्रा में यात्रा मार्गों के लिए एसडीआरएफ में महिला रेस्क्यूर भी शामिल हुई है। जिसमें 12 महिला रेस्क्यूर को शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया है कि पहली बार महिला रेस्क्यूर को भी विभिन्न पोस्टों पर तैनात किया जा रहा है।

एसडीआरएफ में शामिल

इसके अलावा एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त पुलिस के 53 जवानों का 84 दिवसीय बेसिक फर्स्ट रेस्पॉन्डर कोर्स सम्पन्न हो गया है। ये भी एसडीआरएफ में शामिल हो गए हैं।