उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा मई में शुरू होने वाली है। जिसके लिए अब पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
गाड़ियों के लिए ग्रीन कार्ड बनाना होगा अनिवार्य
इसी बीच अब तीर्थ यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरें राज्यों से उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने के लिए टैक्सियों और कमर्शियल गाड़ियों के लिए ग्रीन कार्ड बनाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर टैक्सियों को चारधाम यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि देहरादून आरटीओ में ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।