Site icon Khabribox

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2024: 06 दिन में 11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण, देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अगले माह 10 मई मे शुरू होने वाली है। जिसमें यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अनिवार्य है।

इतने श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में पंजीकरण करवाया जा रहा है। अभी तक श्रद्धालुओं के पंजीकरण का आंकड़ा छह दिन के भीतर 11 लाख को पार कर गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार शाम चार बजे तक 1145014 यात्रियों ने चारों धाम व हेमकुंड साहिब के लिए आनलाइन पंजीकरण कराया है। जिसमें केदारनाथ धाम के लिए 383159, बदरीनाथ धाम के लिए 326677 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। गंगोत्री धाम के लिए 214302 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। यमुनोत्री धाम के लिए 205561 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 15315 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

Exit mobile version