Site icon Khabribox

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2024: केदारनाथ धाम जाने के लिए देना होगा इतना किराया, हेली सेवा के किराये में बढ़ोतरी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड  में स्थित चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।

किराये में पांच प्रतिशत तक होगी बढ़ोतरी

इसी बीच जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार केदारनाथ हेली सेवा के किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी होने जा रहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने केदारनाथ हेली सेवा के संचालन के लिए एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। अनुबंध की शर्तों के अनुसार, इस बार हेली कंपनियां किराये में पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी करेगी।

पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य

इसके अलावा चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा से जाने के लिए यात्रियों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण हेली सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं होगी। वहीं पिछले साल की तरह इस बार भी टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से की बुकिंग की जाएगी।

Exit mobile version