उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अगले माह मई में शुरू होने वाली है। जिसके पंजीकरण के साथ ही हेली बुकिंग भी शुरू हो गई है।
10 मई से 20 जून तक के सभी टिकट बुक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजीकरण के साथ ही हेली बुकिंग के लिए भी बड़ी संख्या में लोग बुकिंग और पंजीकरण करवा रहे हैं। जिसमें केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग पैक होने लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को कुछ ही घंटों के भीतर 10 मई से 20 जून तक के सभी टिकट बुक हो गए है। जिसके बाद 15 सितंबर से 31 अक्तूबर की अवधि की हेली बुकिंग भी खोल दी गई है।जो उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने सितंबर-अक्तूबर की हेली सेवाओं की बुकिंग विंडो खोली है।