उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रहीं हैं। इसके साथ ही रोजाना चारधाम यात्रा नये रिकॉर्ड बना रहीं हैं।
केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग की जल्द ही तारीख तय होगी
इसी बीच केदारनाथ धाम से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भक्तजन अब हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम को दर्शन करने को जा सकेंगे। केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग की जल्द ही तारीख की जानकारी सामने आएगी। विभाग ने मानसून काल 21 जून से 14 सितंबर के लिए बुकिंग की तिथियां घोषित नहीं की थी। इस सप्ताह से वेबसाइट पर ही बुकिंग प्रारंभ करने की तिथि और समय जारी कर दिया जाएगा।