उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई। जो रोजाना नये रिकॉर्ड बना रहीं हैं। चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रहीं हैं।
स्वदेशी तकनीक निर्मित इस डिवाइस को तैयार करने मे आई 60 से 70 हजार रुपये की लागत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम समेत विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर क्षमता से अधिक भीड़ होने से पहले एक डिवाइस अलर्ट कर देगा। भीड़ जुटने से पहले ही डिवाइस सिस्टम कंट्रोल रूम को अलर्ट जारी कर देगा। साथ ही यह डिवाइस पल-पल की जानकारी भी देगा। इस डिवाइस को आईआईटी के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया है कि यमुनोत्री में इसे लगाने के लिए उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकॉस्ट) देहरादून को फंडिंग के लिए आवेदन किया गया है। वहीं बजट मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।