उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अगले माह 10 मई से शुरू होने वाली है। जिसमें लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीकरण करवा रहे हैं।
देना होगा इतना शुल्क
इसी बीच एक जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए वीआईपी श्रद्धालुओं से शुल्क लिया जाएगा। इनसे 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल बीकेटीसी ने तिरुपति बालाजी, माता वैष्णव, सोमनाथ व महाकाल मंदिर की तर्ज पर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए शुल्क की व्यवस्था लागू की थी। जिसमें बीकेटीसी को 1.55 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई थी। इस शुल्क से प्राप्त होने वाली आय को बीकेटीसी मंदिरों में विकास कार्यों में खर्च करेगी। इस बार भी शुल्क पिछले साल की तरह ही रहेगा। बढ़ोतरी नहीं हुई है।