April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए बनेंगे चार्जिंग स्टेशन, इन 10 जगह में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

उत्तराखंड में टीएचडीसी  कई शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाएगी। देशभर में पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रिकल वाहनों का चलन बढ़ गया है । जिसके चलते छह माह में  टीएचडीसी द्वारा 10 चार्जिंग स्टेशन तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। 

टीएचडीसी ने तैयारी शुरू कर दी है

टीएचडीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव विश्नोई ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी।
उत्तराखंड में महानगरों में इलेक्ट्रिकल वाहन का चलन बढ़ गया है । जिसमें बस, ऑटो रिक्शा और टू-व्हीलर शामिल हैं, पर इन्हें चार्ज करने को अभी सार्वजनिक स्टेशन या प्वाइंट नहीं हैं। ऐसे में चार्जिंग को लेकर समस्या आ जाती है । जिसके चलते समस्या के समाधान के लिए टीएचडीसी ने तैयारी शुरू कर दी है।

चार्जिंग शुल्क सरकारी दरों के आधार पर तय किया जाएगा

टीएचडीसी अध्यक्ष  ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। चार्जिंग स्टेशन के लिए सार्वजनिक स्थान पर भूमि भी तय कर ली है। उन्होंने बताया, सामाजिक सहभागिता के तहत देहरादून में पांच, ऋषिकेश और हरिद्वार में दो-दो तथा खटीमा में एक चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। चार्जिंग शुल्क सरकारी दरों के आधार पर तय किया जाएगा ।