उत्तराखंड: इतने महीने बंद रहेगी चौरासी कुटिया, यूनेस्को की धरोहर में स्थान दिलाने के लिए इतने करोड़ की लागत से होगा जीर्णोद्धार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत 15 एकड़ क्षेत्र में फैली चौरासी कुटिया कुछ महीने बंद रहेगी। इस कुटिया को बीटल्स आश्रम के नाम से भी जाना जाता है। योग एवं ध्यान की स्थली चौरासी कुटिया कुछ महीने बंद रहेगी।

इस ऐतिहासिक स्थल को यूनेस्को की धरोहर में दिलाना चाहते हैं स्थान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कुटिया अगले 18 महीने पर्यटकों के लिए बंद रहेगी। इसकी वजह भी सामने‌ आई है। इस अवधि में चौरासी कुटिया मे जीर्णोद्धार कार्य होंगे। यह कार्य जनवरी 2026 से शुरू होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां लगभग 101 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार समेत अन्य विशेष कार्य कराये जा रहे हैं। इस धरोहर को मूल स्वरूप में विकसित करने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से 100.88 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इसके लिए कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी लोनिवि को सौंपी गई है, जबकि कार्ययोजना गुजरात की कंपनी कंसल्टेंसी एंड रिसर्च ने तैयार की। कार्यदायी संस्था को सभी कार्य 18 महीने के भीतर पूरे करने का लक्ष्य दिया गया है।