March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: केक आर्डर कर दुकानदार से ठगी, खाते से उड़ाए 50 हजार रुपये


साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन साइबर ठग बड़ी चालाकी से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार लोगों को साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद भी लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहें हैं।

साइबर ठगी का शिकार हुआ दुकानदार-

ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामना आया है। जहां एक व्यक्ति ने आर्मी की वर्दी पहनकर दुकान के नंबर पर वीडियो काल किया और 10 पाउंड का केक बुक कराया। जिसके बाद ठग ने बिल पेमेंट करने के लिए पहले खाते की डिटेल ली और फिर फोन पे का क्यूआर कोड स्कैन करवाया। इसके बाद  दुकानदार के खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिये। इसकी शिकायत व्यक्ति ने वसंत विहार थाना पुलिस में करवाई है। वही पुलिस ने भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।