Site icon Khabribox

उत्तराखंड: सरकारी नौकरी का दिया झांसा, ठगे लाखो‌ रूपए, युवक ने पुलिस में दी तहरीर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। जो मासूम जनता को अपना शिकार बना रहीं हैं।

जानें पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है। यहां दून में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक युवक के साथ ठगी हुई है। युवक को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगे। मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के गवाणा गांव निवासी मनवीर सिंह रावत हाल में देहरादून के करनपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने तहरीर में बताया कि वह डालनवाला स्थित एक रिजॉर्ट में पार्ट टाइम नौकरी भी करते हैं। नवंबर में रिजॉर्ट में ठहरने आए नमन भटनागर नाम के युवक से हुई। उसने खुद को यूपी पुलिस में एएसआई बताया। साथ ही सरकारी नौकरी का झांसा दिया। आरोपी ने इसके बदले में किश्तों में ₹चार लाख 87 हजार रुपये ले लिए। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह परीक्षा में नंबर बढ़वाकर मनवीर को चयनित करवा देगा। नौकरी भी नहीं दिलाई। साथ ही आरोपी ने होटल में फोन कर प्रबंधन से भी झूठी शिकायत कर दी कि मनवीर ने उससे उधार लिया है और पैसे नहीं लौटा रहा है। डर के चलते मनवीर ने आरोपी को तीस हजार रुपये और भेज दिए।

जांच में जुटी पुलिस

जिसके बाद पीड़ित ने डालनवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने आरोपी नमन भटनागर निवासी मीरा एंक्लेव, गढ़ रोड, मेरठ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

Exit mobile version