Site icon Khabribox

उत्तराखंड: आईआईटी रुड़की के एक कर्मचारी के साथ हुई ठगी

साइबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। साइबर ठगी का एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है। यहाँ आईआईटी रुड़की के एक कर्मचारी के खाते से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।

जाने पूरा मामला-

कोतवाली क्षेत्र के कर्नल एंक्लेव आकाशदीप कॉलोनी आईआईटी रुड़की में कार्यरत नीरज रोहिल्ला की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि पांच फरवरी को उसके मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति ने फोन किया। उसने बताया कि वह उसके खाते में कुछ ट्रांसफर करना चाहता है। इसके बाद उसने उसे अपना यूपीआई नंबर उपलब्ध करा दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके खाते में मात्र एक रुपये की रकम ट्रांसफर की।इसके बाद पीड़ित द्वारा भी उस खाते में पांच रुपये की रकम ट्रांसफर की गई। जिसके बाद रात के समय वह सो गया तथा साइबर ठगों ने उसके खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए। सुबह के समय जब वह नींद से जागा तो उसके मोबाइल फोन पर पैसे निकालने का संदेश देखा। उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। जिस पर पीड़ित बैंक के चक्कर काटता रहा। जिसके बाद उसे कोई राहत नहीं मिलने पर उसने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Exit mobile version