Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने आज देहरादून में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मास्क, सेनिटाइजर, ग्लव्स एवं कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आदर्श मतदान केन्द्रों एवं सखी बूथों का निरीक्षण भी किया।

सभी से मतदान की अपील की

श्रीमती सौजन्या ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश में मतदान प्रक्रिया शंतिपूर्ण चल रही है। ईवीएम से संबधित जो दिक्कतें आ रही हैं, उनका शीघ्र समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में मॉक पॉल एवं मतदान की प्रक्रिया समय पर शुरू हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से निरंतर समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

Exit mobile version