उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री का कार्य भार संभालने के बाद यह पहली दिल्ली यात्रा है । कल उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की । इसके बाद कई भाजपा नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम रहा ।
कुमाऊँ में एम्स की मांग
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से कुमाऊँ में एम्स की स्थापना की मांग की । मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि ऋषिकेश एम्स उत्तराखंड को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण देन है। कोरोना संक्रमण से जंग में इसकी बड़ी भूमिका रही है। राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए कुमाऊं मंडल में भी इसी प्रकार के एक एम्स की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने कहा कि कुमाऊं में एम्स की स्थापना से क्षेत्रीय जनता को भी इसका (स्वास्थ्य सुवीधाओं) का पूरा -पूरा लाभ मिलेगा ।
तीसरी लहर से निपटने संबंधी जानकारी दी
बैठक में उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना की तीसरी संभावित लहर की आशंका को देखते हुए इससे निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र के सहयोग से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे में काफी सुधार किया गया है।