Site icon Khabribox

उत्तराखंड:, मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. सन्धु ने कोरोनावायरस की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

गुरुवार को मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. सन्धु ने सचिवालय में कोरोनावायरस की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारियां करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों में कोविड को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करें।

100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए

मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड संक्रमण को रोकने हेतु कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 15-17 वर्ष के किशोरों को अगले 7 दिनों में वैक्सीनेट कर लिया जाए। 10 जनवरी से 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को बूस्टर डोज की तैयारी भी सुनिश्चित की जाए।

पी.एच.सी. और सी.एच.सी. स्तर तक समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए

उन्होंने पी.एच.सी. और सी.एच.सी. स्तर तक समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन की व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु सभी आवश्यक कदम समय से उठा लिए जाएं। कोविड हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम आदि को भी एक्टिव कर लिया जाए साथ ही टेम्परेरी हेल्थ फेसिलिटीज को भी स्टैण्डबाई मोड में एक्टिव रखें।

Exit mobile version