Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के अन्तर्गत चल रही पाइपलाइन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने कल सचिवालय में बाह्य सहायतित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए विभिन्न विभागों के अन्तर्गत चल रही 13 और 11 पाइपलाइन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारियों द्वारा योजनाओं की मासिक समीक्षा की जाए

मुख्य सचिव ने परियोजनाओं की गति बढ़ाने हेतु जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को इन योजनाओं में शामिल किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारियों द्वारा इन योजनाओं की मासिक समीक्षा की जाए। मुख्य सचिव ने विभागों में आईटी सम्बन्धित उपकरणों की खरीद हेतु आईटी विभाग की बैठक प्रत्येक 15 दिन में आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक के लिए दिवस निर्धारित कर लिया जाए।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, डॉ. आर. राजेश कुमार, अपर सचिव  रंजना राजगुर,  विनीत कुमार एवं उदयराज सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version