Site icon Khabribox

उत्तराखंड: सीएम धामी ने वनिता आश्रम में बच्चों के साथ मनाया अपना जन्म दिवस, बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  ने तिलक रोड स्थित बाल वनिता आश्रम में बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। उन्होंने आश्रम के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें, बच्चे देश का भविष्य हैं।

आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा

मुख्यमंत्री श्री धामी ने घोषणा की कि कोविड 19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए UKPSC, UKSSSC, UBTER, UKMSSB एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु 31 मार्च, 2022 तक आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Exit mobile version