Site icon Khabribox

उत्तराखंड: सीएम धामी ने गुड गवर्नेंस के संबंध में की बैठक, दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ गुड गवर्नेंस के सम्बंध में बैठक करते हुए निर्देश दिए कि शासन-प्रशासन के निचले स्तर तक गुड गवर्नेंस दिखनी चाहिए। अधिकारी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जाकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

जिलों व तहसीलों में अधिकारी आम जनता से मिलने के लिए समय निर्धारित करें

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जिलों व तहसीलों में अधिकारी आम जनता से मिलने के लिए समय निर्धारित करें और तहसील दिवसों का रोस्टर तय किया जाए। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविरों का नियमित तौर पर आयोजन किया जाए। साथ ही व्यापक प्रचार किए जाएं ताकि अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

गुड गवर्नेंस लोगों को महसूस होनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन 1905 व अपणि सरकार पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का क्वालिटी निस्तारण हो।अपणि सरकार पोर्टल में और अधिक सेवाओं को जोड़ा जाए। अधिक पेंडेंसी रहने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। गुड गवर्नेंस लोगों को महसूस होनी चाहिए।

ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्य सचिव डा. एस. एस. संधु, अपर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली,  आर मीनाक्षी सुंदरम, नीतेश झा, राधिका झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version