Site icon Khabribox

उत्तराखंड: सीएम धामी ने आंगनबाड़ी कर्मियों को प्रदान की जा रही प्रोत्साहन राशि का डीबीटी के माध्यम से किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय से आंगनवाड़ी कर्मियों को प्रदान की जा रही प्रोत्साहन राशि का डीबीटी के माध्यम से शुभारम्भ किया। 33297 आंगनवाड़ी कर्मियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से कुल ₹40 करोड़ की धनराशि भेजी गई है।

सितम्बर माह की प्रोत्साहन राशि भी आंगनबाड़ी कर्मियों के खाते में ट्रांसफर की गई

आंगनबाड‍़ी वर्करों को कोरोना काल में समर्पित भाव से किये गए कर्तव्य पालन और रक्षाबंधन के अवसर पर दी जाने वाली राशि के अनुक्रम में ₹01-01 हजार की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त 5 माह तक ₹02 हजार/कर्मी दी जाने वाली राशि के अनुक्रम में सितम्बर माह की प्रोत्साहन राशि भी आंगनबाड़ी कर्मियों के खाते में ट्रांसफर की गई।

लगातार किये जा रहे प्रयास

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जल्द ही आंगनवाड़ी वर्करों के लिए बड़ा निर्णय लिया जायेगा। समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

Exit mobile version