Site icon Khabribox

उत्तराखंड: ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजत जयंती समारोह में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, नेहा कक्कड़ के गानों पर गूंज उठा परिसर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजत जयंती समारोह “ग्राफेस्ट” में प्रतिभाग किया। सीएम धामी ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका होगी। जीवन में सर्वोत्तम पाने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतवर्ष नई-नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उनके नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता का सौभाग्य हमारे देश को प्राप्त हुआ है, यह हम सभी के लिये गर्व की बात है।

गायिका नेहा कक्कड़ द्वारा दी गई गानों की प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान गायिका नेहा कक्कड़ द्वारा गानों की प्रस्तुति भी दी गयी। नेहा ने जैसे ही जोर से आई लव उत्तराखण्ड कहा, विश्वविद्यालय का परिसर तालियों और सीटियों से गूंज पड़ा। नेहा ने जब अपना दूसरा हिट नम्बर ’कोका कोला तू’ शुरू किया तो छात्र उनके साथ ताल मिलाकर शोला-शोला तू गाने लगे। लाईफ परफोरमेंस के दौरान नेहा ने कई बार माईक ऑडियंस की तरफ करके उन्हें भी गवाया। ’मिले हो तुम हमको’, ’गर्मी’ और ’दिलभर’ गीतों की लाईफ परफोरमेंस पर भी छात्र-छात्राएं देर तक थिरकते नजर आये। इसके बाद नेहा ने एक के बाद एक परफोरमेंस दी। उनके पाॅपुलर ’आंख मारे वो लड़की आंख मारे’ की धुन शुरू होते ही छात्र-छात्रएं जोर से तालियां बजाने लग गये। नेहा के हर हिट नम्बर के बाद वंस मोर-वंस मोर की फरमाईश होने लगी। नेहा को लाईफ परफोर्म करते हुए देखने की ख्वाईश रखने वाले छात्रों से यूनिवर्सिटी कैम्पस इवेण्ट शुरू होने से घण्टों पहले ही भरने लग गया। नेहा के पहुंचने पर तो पैर रखने तक ही जगह नही बची। ग्राफिक एरा डीम्ड और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटियों के छात्र-छात्राओं के साथ नेहा की परफोरमेंस देखने के लिए पासआउट छात्रों की भी लम्बी कतारें दिखीं।

हजारों व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये गए

मुख्यमंत्री ने डॉ. कमल घनशाला को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिये बहुत ही गर्व की बात है कि उनके द्वारा ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज एवं ग्राफिक एरा हॉस्पिटल को विकसित करके हजारों व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये गए।

Exit mobile version